Rafi Sahab Ne Kiya Shabdon Par Jaadu (Part 4)
रफ़ी साहब की मंत्रमुग्ध करने वाली गायकी में उनके शब्दों पर किए जादू का बड़ा ही प्यारा योगदान है। आज उनकी इसी अदा को एक और तरह से अनुभव करने के लिए हम कुछ ऐेसे गीतों की बात करेंगे जिनमें रफ़ी साहब ने कुछ शब्द बड़े ही अनूठे अंदाज़ में गाए हैं। इनमें शब्दों में बसे जज़्बात तो महसूस होते ही हैं पर जिस तरह से उन्होंने वे शब्द गाए हैं उससे वे और भी निखर उठते हैं।
धन्यवाद
– नितिन