हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर हमारी प्रिय हिंदी भाषा को नमन करते हुए यह कविता सप्रेम भेंट। ~ हिंदी ~ किसी मधुर गीत की तरह सुनते ही खुशी लाती है हिंदी। मृदुलता से अपनी मन को भा जाती है हिंदी। नटखट बालक की तोतली वाणी में और भी निखर जाती है हिंदी। इतिहास के अध्य्यन से ईश्वर के चरण तक मार्ग हमें दिखलाती है हिंदी। मन हो व्याकुल या हो आनंदमयी। जीवन के हर रंग को सहजता से दर्शाती है हिंदी। नमन करता हूँ मैं इसकी गरिमा को। है यह सौभाग्य मेरा थोड़ी मुझे आती है हिंदी। -x-